लखनऊ- ईरान में फंसे लखनऊ और फैजाबाद के जायरीन तिरंगा लहराते हुए वतन लौटे। उन्होंने इजरायली हमलों के दौरान धमाकों की आवाजें सुनीं और ईरानी लोगों द्वारा मिली मदद की सराहना की। कारवान-ए-सफ़ीरे हुसैन का काफिला लेकर आने वाले लोगो ने बताया कि हमारे काफिले से 96 लोग ईराक-ईरान की जियारत पर गए थे। इस्राईल-ईरान युद्द के बीच बेहद फिक्र थी कि सभी काफिले वालों को सही सलामत वतन पहुंचाना है। भारतीय एंबेसी का जितना भी शुक्रिया अदा किया जाए, कम है। पिछले चार दिन से सभी काफिले वालों से संपर्क में रहे। भीषण गोलाबारी के बीच हिंदुस्तानियों की वतन वापसी कराने पर उन सभी को सैल्यूट है।
Trending Now
लखनऊ हाथों में तिरंगा लेकर यूपी के लोग ईरान से लखनऊ लौटे, बोले- इंडियन एंबेसी को सैल्यूट
