नरसिंह मौर्य असोथर फतेहपुर
थाना क्षेत्र के ग्राम बभनिया मजरे धरमपुर सातों में शनिवार शाम एक व्यक्ति और उसके पिता पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार मामूली कहासुनी के बाद नशे में धुत हमलावरों ने पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बभनिया निवासी हीरालाल पुत्र प्रभु दयाल अपने पिता के साथ 25 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे ट्रैक्टर से धान की रास लेने जा रहे थे। तभी रास्ते में गांव के ही जागेश्वर पुत्र लल्लू नशे की हालत में ट्रैक्टर के सामने आकर गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर जागेश्वर नहीं माना और इसी बीच उसके तीनों पुत्र लवकुश, राहुल और रोहित लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए।
पीड़ित के अनुसार, चारों आरोपियों ने मिलकर उसके पिता प्रभु दयाल के सिर पर लाठी से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। बीच बचाव करने पर हीरालाल को भी चोटें आईं। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
घटना के बाद पीड़ित ने अपने पिता का उपचार कराया और फिर थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी।
इस संबंध में थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है।







