रिपोर्ट-आदर्श तिवारी

फतेहपुर : फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र मे दबंगों के हौसले इतने बढ़ चुके हैं कि अब महिलाओं को भी नहीं छोड़ते,थरियांव थाना क्षेत्र के दिमागतपुर गाँव निवासी इन्दल लोधी ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि आज दोपहर में
मेरे पारिवारिक चाचा उदल शराब के नशे में मेरी माँ को गंदी गंदी गाली दे रहा था,जिसका विरोध मेरी माँ शोभा देवी ने किया तो उदल लाठी डंडा लेकर मेरी माँ को मारा-पीट और जान से मारने कि धमकी देकर चला गया,वही पीटने कि वजह से शोभा देवी के सिर में और कान हाथ मे चोट आई हुई हैं, वही थाना प्रभारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले का शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है,जहां पीड़ित महिला को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अपराधी के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।