.खबर यूपी के जालौन जिले से है जहाँ कोंच क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है गांव में श्मशान घाट न होने से सड़क पर ही चिता को जला दिया गया मामले को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम भी लगाया बतादे कि
कुदरा बुजुर्ग गांव में बुनियादी सुविधाओं की कमी ने मानवता को झकझोर कर रख दिया है गांव में श्मशान घाट को जाने वाला रास्ता दलदल भरा और श्मशान घाट में में पानी भरा होने की वजह से अन्य सुविधा न होने के कारण ग्रामीण सड़क किनारे शव का अंतिम संस्कार करने को मजबूर हो गए। जिन्होंने सड़क जाम कर बुजुर्ग के शव को अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोंच ब्लॉक के कुदरा बुजुर्ग गांव में मंगलवार की रात को गांव के ही 70 वर्षीय बुजुर्ग लालाराम का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार के लिए परिजन गांव में उपलब्ध विकल्पों की तलाश करते रहे। शव जलाने के किये गांव में निर्धारित श्मशान घाट वाले स्थान पर पानी भरा था और गांव में कोई शमशान भी नहीं था। बरसात का मौसम होने के कारण खेतों और अन्य अस्थायी स्थानों पर चिता जलाना संभव नहीं था। मजबूरीवश ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम करते हुए सड़क किनारे ही चिता सजाई और परंपरागत विधि से अंतिम संस्कार किया।
श्मशान जाने का रास्ता न होने के कारण सड़क पर हुआ बुजुर्ग का अंतिम संस्कार, वीडियो वायरल

16.6K views