रिपोर्ट-नरसिंह मौर्य
फतेहपुर – शासन के निर्देशों के तहत चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत असोथर विकासखंड के ग्राम सराय खालिस में सफाई और दवा छिड़काव कार्य किया गया। ग्राम पंचायत सचिव दीपक तिवारी की निगरानी में पूरे गांव में साफ-सफाई कराई गई, साथ ही मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा रसायन का भी छिड़काव कराया गया। सचिव दीपक तिवारी ने बताया कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए शासन की ओर से नियमित अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत नालियों की सफाई, जल भराव की रोकथाम और मच्छरों के प्रजनन स्थलों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे आसपास सफाई रखें और घरों में पानी जमा न होने दें।