फतेहपुर- समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार आज कार्यालय में मासिक बैठक सम्पन्न हुई
जिसमें बूथ कमेटी का स्थलीय सत्यापन एवं मतदाता पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा विधान सभावार की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने किया तथा संचालन जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार ने किया
सबसे पहले नवमनोनीत जिला अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ आशीष कुमार नामदेव एवं प्रदेश सचिव बाबा साहेब वाहिनी कालिका प्रसाद कोरी को माला पहनाकर स्वागत किया गया।अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षों संबोधन में पार्टी के सभी लोगों को अनुशासन में रह कर काम करने और अपने अपने बूथ को मजबूत करने का निर्देश दिया जिस से के पीडीए सरकार बने और प्रदेश में एक बार फिर से अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने और प्रदेश में विकास कार्य हों खुशहाली आए संविधान और मान सम्मान सुरक्षित हो प्रदेश तरक्की के रास्ते आगे बढ़े। बैठक में मुख्यरूप से विधायक सदर चंद्र प्रकाश लोधी, हुसैन गंज विधायक ऊषा मौर्या, चेयरमैन नगर पालिका परिषद एड राजकुमार मौर्या, संतोष द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष दलजीत निषाद, वीरेंद्र यादव, दयालु गुप्ता, विपिन यादव, प्रवक्ता एड जगदीश सिंह, पूर्व डीआईजी राम तीरथ परमहंस, सुशील पटेल दोषी, गणेश वर्मा, डा राम नरेश पटेल, रीता प्रजापति, राम कृपाल सोनकर, मनोज यादव, एड सुघर लाल यादव, देवेंद्र लोधी पुत्तन, डा सैयदअफसर अली, चंदन पाल, संगीता राज पासवान, रत्नेश रत्ना, डी जी कुशवाहा, डा अमित पाल, जगनायक सचान, अमित मौर्या, आजम खान, संदीप श्रीमाली, उदय राज लोधी, वीरेंद्र साहू, हीरा लाल साहू, अंकित यादव, सुहैल खान हेमू, शिव सिंह यादव, नागेंद्र यादव, गार्गीदीन बाजपेई, रईस अहमद, वीरेंद्र तिवारी, सत्यप्रकाश यादव, एहसान खान, श्रीचंद्र विश्वकर्मा, शनि लोधी, राज बाबू यादव, अनिल यादव, सुनिल उमराव, धीरेन्द्र मौर्या, सुरेश दिवाकर, मो असलम, नंदकिशोर पाल, असरार अहमद, राति भान साहू, राम दास, सोनू वर्मा, मनीष दिवाकर, धीरेन्द्र निषाद, रतीभान साहू,, राम गुलाम जाटव, एड अश्विनी यादव, बबलू पाल, नरेंद्र लोधी, वसीम अहमद, कलीम खान, विकल्प मौर्या, ललित सैनी, राम प्रकाश कुशवाहा, जय प्रकाश चौधरी, अमन तिवारी, नुकुल यादव, वीर सिंह यादव, सिद्दकी प्रधान, अय्यूब खान, विमल यादव, सुधीर सिंह, अंकित सोनकर,चंद्र शेखर पाल, तेज बहादुर यादव, प्रमोद यादव, अर्जुन पाल, विनीत तिवारी, विनोद श्रीवास्तव, नरसिंह यादव, उमाकांत कुशवाहा, पवन मौर्या, सुधीर सिंह, पुष्पेंद्र यादव, शिव नारायण सिंह, अरुण यादव, सुभाष पाल, आदि रहे
Trending Now
सपाइयों ने मासिक बैठक में बूथ कमेटियों की समीक्षा की,नव नियुक्त पदाधिकारियो का हुआ स्वागत

6.6K views