यूपी के मिर्जापुर पहुँचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विंध्यधाम तीर्थ विकास परिषद के शासकीय कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा कांग्रेस वंशवाद की पार्टियां हैं सपा न कोई पार्टी है न कोई दल है सपा में दूसरा यादव सांसद नहीं बन सकता इनको आना है तो क्षेत्रवाद व्यक्तिवाद करके लूटना है उहोंने ने कहा कि एक ही खानदान एक ही परिवार की वजह से जनता ऊब चुकी है इसलिए मोदी योगी राज कर रहे हैं शासकीय कार्यालय बनने पर रोजगार और व्यापार बढ़ेगा केंद्र सरकार प्रदेश सरकार के नेतृत्व में विकास हो रहा है ट्रेनों और एयरपोर्ट के कनेक्टिविटी के करण तीर्थ यात्रियों का यूपी में इजाफा हुआ है
प्रदेश में आज कानून का राज है विकास हो रहा है।
Trending Now
सपा कांग्रेस वंशवाद की पार्टियां हैं सपा न कोई पार्टी है न कोई दल है सपा में दूसरा यादव सांसद नहीं बन सकता,स्वतन्त्र देव सिंह

1.6K views