यूपी के सहारनपुर के मल्हीपुर रोड स्थित नया गांव सिद्पुरा का एक स्कूल इन दिनों उत्तर प्रदेश की सियासत में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह स्कूल सहारनपुर तहसील सदर क्षेत्र में स्थित है, जहां समाजवादी पार्टी द्वारा बीजेपी सरकार की शिक्षा नीतियों का विरोध करते हुए “पीडीए पाठशाला” अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर शुरू किया गया, ताकि गरीब और वंचित बच्चों को शिक्षा से दूर न होना पड़े।
जिले की पहली पीडीए पाठशाला वरिष्ठ सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा की अगुवाई में चलाई गई, जिसमें आसपास के गांवों के बच्चों को एकत्रित कर शिक्षा दी जा रही है।फरहाद आलम गाड़ा का कहना है कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने हमें संविधान में शिक्षा का अधिकार दिया है। इसी अधिकार के तहत यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि इस पाठशाला में बच्चों को अनोखे ढंग से शिक्षा दी जा रही है—
A फॉर अखिलेश यादव, B फॉर बाबा साहब आंबेडकर, C फॉर चौधरी चरण सिंह, D फॉर डिंपल यादव और M फॉर मुलायम सिंह यादव के माध्यम से।सपा नेता ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सरकार कोर्ट के फैसले नहीं मानेगी, तो पीडीए की पाठशालाओं में हम अपने तरीके से ही पढ़ाएंगे।
Trending Now
सपा की PDA पाठशाला में पढ़ाया जा रहा…..A फॉर अखिलेश यादव, B फॉर बाबा साहब आंबेडकर, C फॉर चौधरी चरण सिंह, D फॉर डिंपल यादव

16.4K views