लखनऊ – जानेश्वर मिश्रा छोटे लोहिया कि जयंती पर आज जानेश्वर मिश्रा पार्क पहुचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जानेश्वर मिश्रा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि
छोटे लोहिया समाजवादी आंदोलन को देकर गए है, जो रास्ता इन लोगों ने दिखाया है उसी से देश मे खुशहाली आएगी, हमारी जिम्मेदारी इसे आगे बढ़ाने की है PDA पाठशाला पर कहा कि अंग्रेजो ने भी पढ़ाई को लेकर मुकदमा नही लिखा, यह सरकार पुलिस पीडीए पाठशाला पर मुकदमा लिख रही. जब तक यह सरकार हर स्कूल में प्रिंसिपल अध्यापक की व्यवस्था नहीं कर देती हम पड़ा पाठशाला और ट्यूशन चलते रहेंगे उहोंने ने कहा कि इस पार्क में सबसे बड़ा झंडा लगा था जहां समय समय पुलिस परेड करती थी तिरंगे के दुश्मनों ने उसे भी बंद करवा दिया। हमारे सीएम को अर्थव्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है हमारे सीएम को यह भी नहीं पता होगा कि डॉलर कितने रुपए का चल रहा है। चुनाव आयोग ने बेईमानी की आपके कैमरे में वह सब रिकॉर्ड है पुलिस वर्दी पहनकर बेईमानी कर रही थी चुनाव में। आयोग ने पिछले चुनाव में हुई धांधली पर किसी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि माफिया कौन है खाली वस्त्र बदलने से क्लीन किट नहीं मिल जाती है उन्होंने कहा कि सरकार के लोग तालाबों में कब्जा कर रहे हैं और मौजूदा समय में इस सरकार में महिलाओं का भी कोई सम्मान नहीं है इस दौरान उन्होंने सरकार पर तमाम तरीके के गंभीर आरोप लगाए।
Trending Now
सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले BJP वालो को भी PDA पाठशाला में जाना चाहिए।

6.1K views