असोथर फतेहपुर
असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी गांव में सड़क तोड़कर सैकड़ो नागरिकों का रास्ता बंद कर दिया गया है सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा एक वर्ष पूर्व किया गया था संतोष अवस्थी के डेरा से सुरेश अवस्थी के डेरा तक 2 किलोमीटर संपर्क मार्ग में मिट्टी की बुराई नरेगा से हुई थी करीब 100 मीटर सड़क जेसीबी मशीन से खुदवा कर गांव के कई मोहल्ला,डेरा के नागरिकों का रास्ता दबंगो ने बंद कर दिया है सार्वजनिक सड़क तोड़कर नागरिकों का रास्ता अवरुद्ध करने वालो की शिकायत अब जिलाधिकारी सहित राजस्व विभाग में की गई है डायल 112 मौके पर पहुंची थी लेकिन खानापूर्ति करके लौट आई है अब पुलिस प्रकरण की जांच मे जुट गयी है नंबरी चकरोड की गाटा संख्या में बनाई गई सड़क को दमंगों ने तोड़ दिया है ग्रामीणों ने शिकायत किया है।







