राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर फतेहपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम के तहत दो किलोमीटर लंबी दौड़ आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में रिक्रूट आरक्षियों समेत पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश व्यापक रूप से प्रसारित करना है।पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया है।यह आयोजन मुख्यालय स्तर पर हो रहा है, और इसी तरह का कार्यक्रम सभी थानों स्तर पर भी चलाया गया है।इसके बाद पुलिस लाइन, पुलिस ऑफिस और थाना स्तर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी जाएंगी। यह दौड़ करीब 2 किलोमीटर की है, जिसका उद्देश्य सरदार वल्लभ भाई पटेल के संदेशों को समाज में पहुंचाना और राष्ट्र में एकता और अखंडता को सुदृढ़ रखना है।उन्होंने यह भी कहा कि यह फिटनेस के लिए भी एक बड़ा माध्यम है, और सभी को अपने जीवन में योग, एक्सरसाइज या व्यायाम करना चाहिए।इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मी और ट्रेनिंग ले रहे रिक्रूट आरक्षी भी शामिल हैं।यह ‘रन फॉर यूनिटी’ लोगों में जागरूकता बढ़ाने का भी एक हिस्सा है।
Trending Now
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम,दौड़ में पुलिस कार्मियों व रिक्रूट आरक्षियों ने किया प्रतिभाग
5K views







