फतेहपुर । किशनपुर कस्बे में स्थित बाला जी ज्वेलर्स में चोरों की धमाचौकड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार दो बार हाथ साफ करने के बाद चोर ने तीसरी बार भी हाथ साफ करने की इरादे से अंदर कूद गया। लेकिन इस बार चोर असफल रहा और उसे खाली हाथ लौटना पड़ा।
कस्बे के रहने वाले बाला जी की कस्बे में थाने से कुछ ही दूरी बाला जी ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान हैं। जहां पिछले करीब दो महीने से चोर लगातार हाथ साफ कर रहे हैं। पिछले करीब दो महीने पहले दो बार चोरों ने बड़ी ही सफाई से हाथ साफ कर दिया था। पिछले अगस्त महीने में चोरों ने दो बार लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पहली बार घर में कूदे चोर ने अलमारी में रखे करीब 35 हजार रुपए चुराए थे। हालांकि इस बार सर्राफा कारोबारी ने किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी थी। पहली घटना के करीब 15 दिन बाद दोबारा से नकाब पोश चोर फिर अंदर दाखिल हुआ और करीब लाखों रुपए का माल चुरा ले गया। हालांकि इस दौरान घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश चोर कैमरे में कैद हुआ था। पुलिस लगातार चोर की तलाश में संदिग्धों से पूछताछ करती रही। कुछ दिन बाद कस्बे में एक चोरी की और वारदात हुई तो पुलिस ने उस चोरी का खुलासा जल्द ही कर दिया। इस दौरान पुलिस द्वारा बाला जी ज्वेलर्स में हुई चोरी का भी खुलासा किया था। हालांकि वह खुलासा लोगों को हजम नहीं हुआ था। सोमवार की रात एक बार फिर चोर ने बाला जी ज्वेलर्स में चोरी करने की नियत से अंदर कूद गया। घर के अंदर कूदों चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हालांकि इस दौरान चोरी करने में असफल रहा और उसे खाली हाथ लौटना पड़ा। सर्राफा व्यापारी के घर चोर कूदने की खबर सुन पुलिस के हाथ पैर फूल आए हैं पुलिस अब फिर चोरों की तलाश में उलझ गई है। वहीं लगातार चोरी की वारदात के बाद व्यापारी संगठनों में रोष है।
मामले में कार्यवाहक थानाध्यक्ष इन्र्दपाल सिंह ने बताया कि मामले में किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है।
Trending Now
सर्राफा व्यवसायी तीसरी बार चोरी के इरादे से कूदा चोर खाली हाथ लौटा
11.1K views







