नरसिंह मौर्य फतेहपुर

जनपद फतेहपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें शादीशुदा महिला अपने ससुराल के लाखों के जेवरात लेकर तीन बच्चों के पिता (प्रेमी) संग फरार हो गई। घटना सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के कोड़ारवर गांव की है। फरार महिला का मायका कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलामीपुर हटवा गांव में है।
पीड़ित पति जुगेन्द्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीते दिनों रोजी-रोटी के सिलसिले में दुबई से लौटकर कुछ समय के लिए मुंबई काम करने गया था। इसी दौरान उसकी पत्नी शालू देवी अपने मायके चली गई। कुछ समय बाद शालू देवी ने पति से अपने बैंक खाते में 10 हजार रुपये डलवाए और फिर प्रेमी बबलू सरोज के साथ फरार हो गई।
बबलू सरोज फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाने के कोडारवर गांव का ही निवासी है और तीन बच्चों का पिता बताया जा रहा है। वहीं शालू देवी की भी लगभग दस साल पहले शादी हुई थी और उसका एक बेटा भी है।
पीड़ित जुगेन्द्र का आरोप है कि उसकी पत्नी न सिर्फ घर के कीमती जेवर, जिनकी कीमत लगभग 3 से 4 लाख रुपये है, लेकर भागी है बल्कि वह पूरी योजना बनाकर प्रेमी संग फरार हुई है। जुगेन्द्र ने बताया कि पत्नी ने मायके में रहते हुए साजिश रची और प्रेमी के साथ भागने से पहले आर्थिक सहायता भी मांगी, जिससे उसके इरादों पर पति को कोई शक न हो।
इस मामले को लेकर पीड़ित ने फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना और कौशांबी जिले के सैनी थाना में लिखित तहरीर देकर न्याय की मांग की है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस का कहना है कि मामला दो जिलों से जुड़ा है, इस पर संबंधित थाना से भी संपर्क किया जा रहा है। महिला और उसके प्रेमी की तलाश जारी है, जल्द ही दोनों को पकड़कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।