फतेहपुर- प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार महान समाजवादी चिंतक, विचारक, दार्शनिक पूर्व उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारणी पूर्व राज्यसभा सांसद स्व जनेश्वर मिश्र जी की जयंती मनाई गई, चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया वक्ताओं ने स्व.जनेश्वर जी के साथ अपने संस्मरण को विस्तार पूर्वक साझा किया उनकी कार्यशैली और उनके विचारों को बयान किया, कई बार मंत्री रहते सरकार में बड़े ओहदे पर रहते हुए भी सारा जीवन बेहद सामान्य रूप से जिया, अपना मकान तक नहीं बना सके मृत्य के पश्चात उनकी सामग्री में कुछ किताबें चंद कपड़े और एक पुरानी साइकिल मात्र ही मिली, परंतु उनके विचार उनका व्यक्तित्व आज भी याद किया जाता है वो आज भी समाजवादी लोगों के लिए विचारों द्वारा जिंदा हैं, सभी को उनके बताए रस्ते पर चलना चाहिए ये संकल्प सभी समाजवादियों को लेना होगा, गोष्ठी की अध्यक्षता जिल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने की तथा संचालन जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार ने किया, गोष्ठी के नट में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री आदिवासी समाज, व पिछड़ों के बड़े नेता *स्व शीबू सोरेन जी* के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया, कार्यक्रम में मुख्यरूप से हुसैन गंज विधायक श्रीमती ऊषा मौर्या, नगर पालिका चेयरमैन एड राजकुमार मौर्या, प्रवक्ता एड जगदीश सिंह, नफीस उद्दीन, डा राम नरेश पटेल, रइस अहमद, गार्गीदीन बाजपेई, वीरेंद्र तिवारी, शकील गोल्डी, एड सुघर लाल यादव, जगनाएक सचान, संदीप श्रीमाली, आजम खान, वीरेंद्र साहू, उदय राज लोधी, अनिल यादव, नागेंद्र यादव, सुहैल खान हेमू, वसीम अहमद, रामू गौतम, नफीस सिद्दीकी, अरशद अनवर, इरफान अहमद, मो.अहमद भिक्कू,रौनक राज पासवान, धीरेन्द्र मौर्या, कामता प्रसाद, गजेंद्र यादव, रायदास पासवान, जय प्रकाश, प्रेम कुमार, रावेंद्र कुमार, अरुण कुमार, पवन मौर्या, बबलू मौर्या, आदि लोग मौजूद रहे।
Trending Now
स्व जनेश्वर मिश्र की सपाइयों ने मनाई जयंती चित्र पर माल्यार्पण कर की गोष्ठी उनके जीवन पर हुई चर्चा
