फतेहपुर- जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में हर घर तिरंगा अभियान की कार्य योजना बैठक जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को अभियान की जिम्मेदारियां सौंपी गई, जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के शुभावसर पर प्रत्येक वर्ष पार्टी के कार्यकर्ताओं व आमजनमानस के साथ तिरंगा यात्रा एवं अन्य देश भक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं, आने वाले स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सेना के शौर्य व पराक्रम तथा देश वासियों की एकजुटता के संकल्प से आपरेशन सिंदूर पूर्णतया सफल रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आपरेशन सिंदूर की सफलता पर चर्चा करते हुए कहा है कि यह भारत के विजयोत्सव व गौरवगान का सत्र है इसे देश के जन-जन के साथ उल्लास से मनाया जाना चाहिए,इस लिए हमें हर घर तिरंगा अभियान को सबसे बड़े त्योहार के रूप में मनाना चाहिए, बैठक में अभियान के जिला संयोजक व जिला उपाध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र सचान ज्ञानू ने कहा कि आगामी 7-8 अगस्त को सभी मंडलों में हर घर तिरंगा अभियान हेतु बैठक एवं 10 से 12अगस्त में तिंरगा यात्रा मंडल स्तर पर निकालनी है, वहीं 12से14अगस्त के मध्य स्वतंत्रता संग्राम के स्मारकों में विशेष स्वच्छता कार्य एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम करना है, अभियान के सहसंयोजक व जिला मंत्री मनोज मिश्रा मनु ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित अभियान के मंडल संयोजकों सहसंयोजकों व पदाधिकारियों को अभियान की योजना बताते हुए उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया,
जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि 14अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में मौन जुलूस,बैनर व प्ले कार्ड्स के साथ संगोष्ठी आयोजित होगी, कार्यक्रम में अभियान के सहसंयोजक द्वय सुशील सिंह चंदेल व प्रसून तिवारी, अपर्णा सिंह गौतम, पुष्पा पासवान,सुशीला मौर्या,रेखा मिश्रा, कुलदीप भदौरिया,मोना शुक्ला, ज्योति प्रवीण, अमित शिवहरे,विजय प्रताप सिंह, जसवंत गिहार,पवन मिश्रा, विक्रम सिंह चंदेल, अतुल त्रिवेदी,नितिन सिंह, शुभम् तिवारी, स्वरूप राज सिंह जूली, देवनाथ धाकड़े, प्रदीप गर्ग, शिव प्रसाद त्रिपाठी, सुनीता गुप्ता, संजय हाड़ा, संजय गुप्ता, गोरेलाल प्रजापति, शिव पूजन तिवारी, ओम प्रकाश पाल, दिनेश गुप्ता, भानु सिंह गौतम सहित अन्य मंडल अध्यक्ष,मडल प्रभारी एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।।
Trending Now
हर घर तिरंगा अभियान जिला कार्ययोजना बैठक सम्पन्न BJP अध्यक्ष मुखलाल पाल ने बांटी जिम्मेदारी

4.4K views