उत्तर प्रदेश के मथुरा में 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद है, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है. होटल और गेस्ट हाउस पर पुलिस की पैनी नजर होगी.
16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. इसको लेकर उत्तर प्रदेश की श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में भी जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं. मथुरा नगरी में भी 16 अगस्त को ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. 16 अगस्त की मध्यरात्रि को भगवान का जन्म होगा और अभिषेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस जन्माष्टमी के पर्व पर अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड होने के साथ-साथ लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन और मथुरा आएंगे. ऐसे में मथुरा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है.श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर श्री कृष्ण जन्मस्थान को सेक्टर और जोन में विभाजित कर दिया गया है. श्री कृष्ण जन्मस्थान को 3 जोन और 17 सेक्टर में विभाजित कर दिया गया है, जिसमें सेक्टरों के अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक रहेंगे और जोन के डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी रहेंगे. इसके अलावा पुलिसकर्मी और कई पैरामिलिट्री टीम भी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहेंगी।