अम्बेडकर नगर-जिले के अम्बेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग ने भयानक मोड़ ले लिया। नरकटा बैरागीपुर गांव में कथित एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच 7 साल से प्रेम संबंध था। हाल ही में उनके रिश्ते में तनाव आ गया था। गुरुवार की रात कथित प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ दूध लेने जा रही थी। रास्ते मे दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद प्रेमी ने तमंचे से चांदनी को गोली मार दी। मौके पर ही उसकी की मौत हो गई। हत्या के बाद कथित प्रेमी ने दो बार आत्महत्या का प्रयास किया। पहले उसने बिजली के ट्रांसफार्मर में चिपककर जान देने की कोशिश की। इससे वह बुरी तरह झुलस गया, लेकिन बच गया। फिर उसने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। डाली टूटने से वह दूसरी बार भी बच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस जांच कर रही है।
Trending Now
प्रेमी ने की हत्या:खुद भी दो बार की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
