Rae Bareli News : 80 वर्षीय रामसेवक चौधरी, पेशे से वकील हैं. उन्हें रेडियो का गहरा शौक है. बीबीसी पत्रकार मार्क टली से मुलाकात के बाद उनका रेडियो प्रेम बढ़ा. उनके पास दर्जनों रेडियो सेट और 200 रिकॉर्ड प्लेयर हैं. पुराने गाने और समाचार सुनने का आनंद उन्हें आज भी रेडियो पर मिलता है.
Trending Now
80 की उम्र में रेडियो के शौकीन है मार्क टली के फैन…
