पुलिस बल और नगर पंचायत कर्मियों ने दौड़ लगाकर दिया एकता का संदेश
नरसिंह मौर्य, असोथर फतेहपुर
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर असोथर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत थाना परिसर से हुई, जिसमें समस्त पुलिस बल, नगर पंचायत कर्मी और स्थानीय समाजसेवी नागरिकों ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश दिया।
दौड़ थाना असोथर से होकर झाल तिराहा कस्बा असोथर तक निकाली गई। इस दौरान पुलिस व नगर पंचायत कर्मियों ने एकता के नारे लगाते हुए लोगों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, जरौली चौकी प्रभारी अंकुश यादव, सरकंडी चौकी प्रभारी विनोद निगम, बुधरामऊ चौकी प्रभारी अंकित सिंह, उपनिरीक्षक रमेश, उपनिरीक्षक दृगपाल सिंह, सहित समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर, समाजसेवी अनिल यादव तथा उनके कर्मचारीगण भी शामिल हुए। सभी ने सरदार पटेल के योगदान को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने जिस एकता और अखंडता की नींव रखी, उसे बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है। इसी भावना से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है।







