फिरोजाबाद के मितावली रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन में चढ़ते समय एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान फिरोजाबाद जिले के पचोखरा थाना क्षेत्र के नगला पुन्नू निवासी रामचरन (65) के रूप में हुई है। रामचरन अपनी ससुराल गाजियाबाद जा रहे थे। वह प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में उनका पैर कट गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही टूण्डला जीआरपी के उप निरीक्षक सुरेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, कांस्टेबल जयसिंह और मृतक के परिजन मौजूद थे। पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद के जिला मोर्चरी भेज दिया है। पैर फिसलने की वजह से हादसा
घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह गाजियाबाद में आयोजित अपने साले के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वह मितावली रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हो रहे थे। जीआरपी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि पैर फिसलने की वजह से वह ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।
Trending Now
ट्रेन में चढ़ते समय हादसा, बुजुर्ग की मौत:गाजियाबाद में थी साले के बेटे की शादी, पैर फिसलने से गई जान

49 views