सिद्धार्थनगर में डुमरियागंज उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित के निर्देश पर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। तहसीलदार रवि कुमार यादव ने तहसील क्षेत्र के ग्राम लोहरौला में अवैध कब्जे की जांच की। गाटा संख्या 107/.291 हेक्टेयर पशुचर की भूमि को चिन्हित किया गया। इस भूमि को खाली कराने की कार्रवाई सफलतापूर्वक पूरी की गई। भूमि को सरकारी संपत्ति के रूप में चिह्नित करने के लिए वहां सरकारी बोर्ड भी लगाया गया। तहसीलदार रवि कुमार यादव ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। क्षेत्र में जहां भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे मिलेंगे, उन्हें चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराया जाएगा।
Trending Now
सिद्धार्थनगर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाया:तहसीलदार ने लोहरौला गांव में पशुचर भूमि को कराया खाली, लगाया सरकारी बोर्ड
