रामपुर में एक स्कूल निर्माण की योजना के नाम पर 60 वाल्मीकि परिवारों को बेघर कर दिया गया है। ग्राम सूरजपुर थाना व तहसील टाण्डा में रह रहे इन परिवारों के घर 23 जनवरी को तोड़ दिए गए। तीन महीने से ये परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। पीड़ित परिवारों के पास जमीन से संबंधित खसरा खतौनी के दस्तावेज मौजूद हैं। संगठन के नेता रवि वाल्मीकि के अनुसार, शिक्षा केंद्र विचपुरी के लिए गाटा संख्या 341 पर प्रस्तावित भूमि पर अनावश्यक कार्रवाई करते हुए मकान तोड़ दिए गए। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावादस संगठन ने इस मामले में तीन बार ज्ञापन दिया है। संगठन ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना भी दिया। वर्तमान में सभी पीड़ित परिवार कचहरी परिसर में दरी बिछाकर रह रहे हैं। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं निकला तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
Trending Now
60 लोगों का दलित परिवार बेघर:रामपुर में स्कूल के नाम पर तोड़े गए घर, तीन महीने से सड़क पर रहने को मजबूर
