रिपोर्ट-आदिल जफर
फतेहपुर -जिले की पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। थरियांव हाईवे में हुई लूट का 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिया। किन्नर प्रेमिका के मंहगे शौक को पूरा करने के लिए युवक ने रचा था षडयंत्र ,युवक ने रचा फर्जी लूट का षड्यंत्र तो पुलिस ने फोन कॉल के जरिए कर दिया लूट का खुलासा ,प्रेमिका के पास से आभूषण समेत नगदी बरामद,तमंचे के बल पर युवक ने रचा था अपने ही साथ लाखों की लूट का षडयंत्र ,पुलिस ने नगदी और जेवरात भी किया बरामद
थरियांव थाना क्षेत्र आंबापुर नेशनल हाईवे की थी घटना।

