रिपार्ट -संजू श्रीवास्तव
फतेहपुर-माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाई स्कूल इंटरमीडिएट के घोषित परिणामों के बाद जिले के दर्जनों स्कूलों के बच्चे खुशी से झूम उठे किसी ने नेवी रैंक प्रदेश में हासिल की तो किसी ने अपने विद्यालय का नाम रोशन किया इस दौरान अपने नौनिहाल बच्चों के अच्छे अंक देखकर अभिभावक व स्कूल प्रशासन भी खुशियों से झूम उठा स्कूल प्रबंधन ने बच्चों का मुंह मीठा कराया तो अभिभावक भी खुशी से झूम उठे जगह-जगह ढोल नगाड़े के साथ भी बच्चों के रखने का सिलसिला जारी रहा। शहर सरस्वती बल विद्या मंदिर रघुवंतपुरम के प्रधानाचार्य राकेश त्रिवेदी ने बच्चों को मिठाईयां खिलाकर हौसला अफजाई किया। जय मां सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनय सिंह ने भी बच्चों को मिठाईयां खिलाई इस दौरान सरस्वती जय मां इंटर कॉलेज के बच्चे ढोल नगाड़ों के बीच पूरे समय थिरकते रहे। शहर के विप रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने अभिभावकों के साथ मिलकर हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण बच्चों को मिठाइयां खिलाई इसी तरह राम लखन आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राधा नगर के बच्चों को भी प्रधानाचार्य में मिठाइयां खिलाई।



