

फतेहपुर । शहर के राधा नगर थाना क्षेत्र में तैनात एक कर खास सिपाही इन दोनों सट्टेबाजों का हमदर्द बन गया है। बताया जाता है कि अभी कुछ दिन पहले ही सट्टेबाजों का एक पूरा गैंग पकड़ा गया था इसी सिपाही ने सेटिंग करके सट्टेबाजों को थाने से छुड़वाने में मदद शुरू की थी मामले का खुलासा होने के बाद sp के निर्देश पर co ने जांच पड़ताल भी शुरू कर दी। लेकिन इसके बावजूद भी लगातार सट्टा का बड़ा खेल जारी है सट्टेबाजी का लाखों की सट्टेबाजी,सटोरियों पर किसी भी वक्त हो सकती है ,सटोरियों पर पुलिस की नजर हुई टेढ़ी, पिछली बार जो मामला हुआ रफा-दफा उसकी भी जड़े खोदने में जुटी पुलिस,स्थानीय पुलिस चौकी की भूमिका पर भी खडे़ हो रहे है सवाल,पन्ना मार्केट की एक दुकान में दोपहर 1:30 बेज और शाम 4 बजे बंटता है पैसा, पैसा बाटने का मामला कैमरे में हुआ कैद।पिछले एक दशक से कर रहा है खेल,दिखावे के नाम पर दुकान और काम नंबर एक का सट्टेबाज,उन्नाव, खागा, उरई, जालौन, बांदा और कानपुर तक है पहुंच,कई जनपदों के खिलाड़ियो के जरिए करता है खेला,गाजीपुर बस स्टाप का एक सर्राफा व्यापारी है पूरे सट्टे का मास्टरमाइंड,बैटरी, थापा, बंगाली और सराफा सटोरियों ने जमकर कमाई रकम,पुलिस ने कुछ सटोरियों पर कसी नकेल, बाद में मामला कर दिया गया रफा-दफा आखिर पुलिस की गिरफ्त से कैसे बच रहे सटोरिए,आईपीएल का सीजन अपने चरम पर रोजाना हो रहे लाखों के वारे-न्यारे।