Fatehpur-घर के खुले दरवाजे से घुसा चोर, गैस सिलेंडर चोरी की वारदात को दिया अंजाम,चोर ने खुले दरवाजे का फायदा उठाकर घर में घुसकर गैस सिलेंडर चुरा लिया चोरी की यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है,सदर कोतवाली क्षेत्र के चित्रांश नगर की घटना।
Trending Now
Fatehpur-सावधान सदर कोतवाली क्षेत्र में चोरों का शातिर गैंग सक्रिय

6.1K views