उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरथना इलाके के नगरिया यादवान गांव का रहने वाले अंकुर यादव ने अपनी मामा की बेटी से दूसरी शादी रचा ली।अंकुर इटावा जिले के ताखा ब्लॉक में बेसिक टीचर के पद पर पोस्टेड है. शादी ऐसे समय रचाई जब उसकी पत्नी मायके में थी।
Trending Now
पत्नी थी मायके में, टीचर ने घर में बहन से रचा ली शादी, दिमाग हिला देगी वजह
