फतेहपुर: वोट नही बटुआ चाहिए, fatehpur जिले के विधायकों को सरकार की योजनाएं जनता तक पहुँचे या नही इससे कोई मतलव नही रह गया है। किस तरह से धन कमाया जाए इसका रोज नया फार्मूला अपनाया जा रहा है। जमीन के कारोबारियो से पर्दे के पीछे अपनी पिच सजाकर पुलिस पर दबाव बनाने वाले सत्ता के विधायक अब अपने ही गुर्गों से गांजा की तस्करी करवाने में जुटे है। बताते है कि बिंदकी क्षेत्र में ऐसा कोई गांव नहीं है जहाँ पर काले रंग की सफारी से बड़े पैमाने पर गांजा की तस्करी न की जा रही हो। यूं कहें कि गांव-गांव गांजा तस्करी के बाकायदा एजेंट बना रखे गए हैं और ब्लैक कलर की सफारी से गांजा की सप्लाई किये जाने का सिलसिला जारी है। सूत्रों की माने तो यह पूरा काम जिले में सत्ता से जुड़े एक विधायक के गुर्गो द्वारा किया जा रहा है विधायक का पूरे तरीके से संरक्षण प्राप्त है और यही वजह है कि पुलिस से भी बाकायदा इसकी सेटिंग कर रखी गई है जब कभी बड़े अधिकारियों का दबाव आता है तो पुर तहसील क्षेत्र की पुलिस एक्टिव मोड पर आ जाती है और एक दो गांजा बेचने वालों को गिरफ्तार कर अपनी खाना पूरी कर लेती है। सत्ता के विधायकों द्वारा किए जा रहे इन कारनामो से एक ओर जहां सरकार की बदनामी हो रही है वहीं दूसरी ओर आम जनमानस पर भी विपरीत असर पड़ रहा है सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इन चुने गए विधायकों के द्वारा सरकार की योजनाओं को लेकर उतना प्रचार प्रसार नहीं किया जा रहा है जितना की होना चाहिए और ना ही पीड़ितों की सुनवाई की जा रही है बल्कि अपने गुर्गो के माध्यम से ऐसे समाज विरोधी कार्य करवाए जा रहे हैं जो अब जग जाहिर हो रहे हैं।
Trending Now
Fatehpur: बिंदकी क्षेत्र में ब्लैक सफारी से गांजा तस्करी,एक विधायक के गुर्गों का बड़ा खेल,खाकी भी पस्त
