देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज एयरबेस से कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह केवल एक “ट्रेलर” था और “पिक्चर अभी बाकी है”। उन्होंने भारतीय वायुसेना की क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए ही पाकिस्तान के हर कोने तक प्रहार करने में सक्षम हैं।

पाकिस्तान को “प्रोबेशन” पर रखा गया
रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को “प्रोबेशन” पर रखा गया है और यदि वह अपने व्यवहार में सुधार नहीं करता, तो उसे सख्ती से निपटा जाएगा।
IMF को पाकिस्तान को कर्ज देने से पहले सोचना चाहिए
राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान सरकार आतंकवादी संगठनों को वित्तीय मदद पहुंचा रही है, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को ₹14 करोड़ देने की योजना शामिल है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से पाकिस्तान को कर्ज देने से पहले पुनर्विचार करने का आग्रह किया।

“कोई भी हमला युद्ध माना जाएगा”
पाहलगाम आतंकी हमले के बाद, रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत पर कोई भी भविष्य का हमला सीधे युद्ध के रूप में माना जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत की सैन्य प्रतिक्रिया “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे चुकी है।
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर IAEA की निगरानी की मांग
राजनाथ सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) से पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की निगरानी की मांग की है। जिससे पाकिस्तान में तीखी प्रतिक्रिया हुई है।
इन बयानों से स्पष्ट है कि भारत आतंकवाद और सीमा पार से होने वाले हमलों के प्रति सख्त रुख अपनाए हुए है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी पाकिस्तान की नीतियों पर सवाल उठा रहा है।