प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” को भारत के इतिहास का सबसे बड़ा और सफल आतंकवाद विरोधी अभियान बताया, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर सैकड़ों किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पहलगाम में आतंकियों ने केवल भारतीयों का खून ही नहीं बहाया, उन्होंने हमारी संस्कृति पर प्रहार करने की कोशिश की है।” उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को जारी रखने का संकल्प दोहराया और पाकिस्तान को चेतावनी दी कि “अगर तुम गोली चलाओगे तो मान के चलो, गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।
इस अवसर पर, प्रधानमंत्री ने इंदौर मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन और दतिया व सतना हवाई अड्डों का लोकार्पण भी किया, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।