रिपोर्ट-आदर्श तिवारी
फतेहपुर- जिले के थरियांव थाना पुलिस अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में रहती है। क्षेत्र में लूट, हत्या, छिनैती, चोरी जैसी घटनाओं के खुलासे में असफल थरियांव पुलिस की दबंगई का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जो सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा है। पुलिस की दबंगई से नाराज व्यापारियों ने थाने के घेराव कर आरोपी दारोगा और पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। हालांकि थानाध्यक्ष के समझाने के बाद समक्ष दारोगा और पुलिस कर्मी ने सामूहिक रूप से व्यापारियों के समक्ष माफी मांगी। जिस पर व्यापारियों ने असंतोष जताते हुए पुलिस अधीक्षक से मिलकर संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।
थरियांव थाना क्षेत्र के कस्बा चौराहे पर ही करनपुर मजरे रामपुर थरियांव निवासी राजेंद्र कुमार की चाय नाश्ता की दुकान है। दुकानदार राजेंद्र ने बताया कि थाने में तैनात सिपाही सर्वेश कुमार कई बार समोसे सड़क पर दे जाने के निर्देश दिए। भय बस दुकानदार ने सिपाही के निर्देश का पालन किया। लेकिन लगातार समोसे मंगाने और रूपए न देने का दबाव सिपाही द्वारा बनाया जा रहा था। नहीं देने पर दुकान से सामने खड़ी बाईकों का जबरन चालान किया गया। यही नहीं दबंग सिपाही पर आरोप है कि वह थाने की सरकारी जीप को पीड़ित दुकानदार की दुकान के सामने ही खड़ी कर देता। जिससे उसकी बिक्री बाधित हो रही थी। शुक्रवार की शाम को सिपाही ने दुकान पर खड़ी बाईकों का चालान करने लगा। जिसका विरोध दुकानदार ने किया तो दरोगा अनिल और सिपाही सर्वेश ने थानाध्यक्ष आलोक पांडे के सामने ही गाली गलौज करना शुरू कर दिया। चौराहे पर मौजूद तमाम व्यापारी मौके पर पहुंचे और पुलिस की दबंगई का विरोध करने लगे तो एक मोबाइल दुकान के संचालक व्यापारी रामबाबू साहू को पुलिस ने घसीटते हुए गाड़ी में बैठा लिया। हालांकि व्यापारियों की भारी भीड़ देखकर उसे वहीं छोड़ दिया गया। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि शपथ समाचार नही करता। पुलिस कर्मियों के कृत्य से नाराज सैकड़ों व्यापारी शनिवार को थाने का घेराव कर दोषी दरोगा और पुलिस कर्मी पर कार्रवाई पर अड़े रहे। लेकिन घंटों हंगामे के बाद थानाध्यक्ष के सामने दारोगा और सिपाही ने सार्वजनिक माफी मांगी।