फतेहपुर जिले के जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बिरनई में आटा चक्की संचालक की तीन दिन पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अंशु अवस्थी को काफी घेरे बंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने अंशु अवस्थी पर 25000 का इनाम भी घोषित किया था। घटना के बाद से कुर्मी समाज के लोगों में आक्रोश था
पटेल सेवा संस्थान का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को गांव गया था पीड़ित परिवार से मुलाकात करके आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया साथ ही इंस्पेक्टर जहानाबाद से मिलकर गिरफ्तारी के संबंध में वार्ता थी और प्रशासन को सख्त हिदायत दी कि तीन दिन के अंदर यदि अभियुक्त की गिरफ्तारी व रासुका गैंगस्टर में कार्रवाई नहीं की जाती तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बताते चले कि बिरनई गांव निवासी कालीशंकर उत्तम अपने कारखाना के बाहर दो दिन पूर्व देर रात सोया हुआ था इस दौरान पड़ोसी अंशु से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी थी परिजनों के मुताबिक अंशु ने लाठी डंडों से प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल उन्हें आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली ले जाया गया घायल कालीशंकर की चिकित्सकों ने गंभीर हालत पर देख फतेहपुर कर लिए रेफर कर दिया रास्ते में ले जाते समय काली शंकर की मौत हो गई। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी न हो आने से पटेल सेवा संस्थान के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बेहद नाराज है।
Trending Now
25 हजार का इनामिया अंशु अवस्थी गिरफ्तार,तीन दिन पूर्व विरनई गांव में हत्या कर भागा था अंशु अवस्थी,घटना से आक्रोशित था कुर्मी समाज

11.6K views