उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दिल्ली से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस आग का गोला बन गई। जौनपुर प्रयागराज हाइवे पर धू धूकर जलता बस देखते हड़कंप मच गया। हालांकि चालक की सूझबूझ से समय रहते भी यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया गया था। आगजनी में बस में रखे सभी यात्रियों के सा जल गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पूरी घटना, जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार की है। बुधवार की दोपहर दिल्ली की टूरिस्ट बस दिल्ली से 14 यात्रियों को लेकर वाराणसी जा रही थी। जौनपुर प्रयागराज हाइवे पर प्रतापगंज बाजार के पास पहुंचते ही बस से अचानक धुंआ निकलने लगा। चालक ने समय रहते बस को हाइवे के किनारे लगाकर यात्रियों को नीचे उतार दिया।
14 यात्री बाल – बाल बचे
धुंआ निकलने ही बस चालक ने मार्केट से करीब दो सौ मीटर आगे ले जाकर बस को रोककर सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया। लेकिन देखते ही देखते बस आग का गोला बनकर धू धूकर जलने लगी। यात्री तो सुरक्षित नीचे उतर गए थे लेकिन सभी यात्रियों का समान हादसे में जलकर राख हो गया। फिलहाल, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बस की चपेट में आने से रोड के किनार स्थित एक गुमटी भी जलकर राख हो गई।
चालक बोला
हादसे के बाद बस चालक कमल ने बताया कि वह बस लेकर दिल्ली से वाराणसी जा रहा था।अचानक बस से धुंआ निकलने लगा। शॉर्ट सर्किट की वजह से बस में अचानक आग लग गई। समय रहते भी यात्रियों को बस से नीचे उतार लिया गया था। सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस हाइवे स्टार टूरिस्ट ग्रुप की है।