नरसिंह मौर्य असोथर फतेहपुर
थाना क्षेत्र के समतपुर मजरे सातों धरमपुर गांव से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गांव की 50 वर्षीय महिला निर्मला देवी अपने समधी रामबाबू (बेटी के ससुर), निवासी संग्रामगढ़ मजरे यौहन थाना हथगाम के यहां घर से अचानक रहने चली गई, जिसपर बहू ने लापता होने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि महिला जाते समय घर से ₹3.60 लाख नगद और करीब ₹15 लाख रुपये के बहुमूल्य जेवरात भी अपने साथ ले गई है।
बहुओं का आरोप: लाखों का जेवर और नकदी ले गई
निर्मला देवी की बहू सोनम देवी सहित परिवार के अन्य लोगों ने आरोप लगाया है कि निर्मला देवी लंबे समय से रामबाबू से प्रेम संबंध में थीं। उन्होंने कहा कि निर्मला के तीनों बेटे विवाहित हैं और वह खुद दादी बन चुकी हैं, इसके बावजूद वह समधी के साथ फरार हो गईं। बहुओं ने यह भी बताया कि घर से जाते समय वह तीनों बहुओं के गहने भी अपने साथ ले गईं। परिजनों का यह भी कहना है कि जब वे इस मामले में पुलिस कार्रवाई की बात करते हैं तो निर्मला देवी द्वारा उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती है।
निर्मला देवी का पलटवार: घरेलू हिंसा और षड्यंत्र के आरोप
दूसरी ओर, निर्मला देवी ने अपने पति शिवप्रसाद और बहू सोनम देवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्हें पति और बेटे द्वारा लगातार मारपीट का सामना करना पड़ा। निर्मला देवी ने बताया कि जब उन्हें बहू सोनम देवी और पति शिवप्रसाद के अवैध संबंधों की जानकारी मिली और उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की जाने लगी। इससे परेशान होकर वह अपनी बेटी रूबी देवी के घर, कोटरा गांव थाना हथगाम, रहने चली गई थीं।
निर्मला देवी का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार और षड्यंत्र के तहत लगाए गए हैं।
पुलिस कार्रवाई: पति-पुत्र गिरफ्तार, जांच जारी
इस मामले में पुलिस अधीक्षक फतेहपुर से की गई शिकायत के बाद असोथर पुलिस हरकत में आ गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में फर्जी सूचना देने की बात सामने आने पर महिला के पति शिवप्रसाद और पुत्र सत्यम को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस अब महिला निर्मला देवी और रामबाबू की तलाश में भी जुट गई है।
क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
यह मामला पूरे क्षेत्र में कौतूहल और चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ओर जहां लोग इसे ‘अजीब प्रेम कहानी’ बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस पूरे प्रकरण में परिवारिक कलह, घरेलू हिंसा और रिश्तों की जटिलता भी उजागर हो रही है।