फतेहपुर जिले में जिला प्रशासन को एक विकलांग दलित के मकान को अवैध निर्माण बात कर जेसीबी के जरिए गिरवा देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जहां एकजुटता दिखाई पड़ रही है वहीं क्षेत्रीय विधायक ने भी पूरे मामले को शासन तक पहुंचा दिया है और पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि उन्हें उनका घर वापस दिलवाया जाएगा। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बरमतपुर गांव में 16 जुलाई को राजस्व की टीम पहुंची थी और बिना किसी नोटिस के गांव के अनिल कुमार जो कि दलित बिरादरी से आते हैं के मकान को अवैध बात कर गिरा दिया अनिल कुमार व उनकी पत्नी दोनों विकलांग है दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह अपने मकान पर 40 वर्षों से रह रहे हैं और अपनी भूमिधरी जमीन पर उन्होंने मकान बनवा रखा था मकान बनवाने का पैसा भी सरकार ने दिया था लेकिन सरकारी तंत्र ने कोई नहीं सुनी और बिना किसी पूर्व के नोटिस दिए ही मकान को गिरवा दिया इस मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी आ गई पार्टी के जिला अध्यक्ष मुक्लाल पाल ने बाकायदा जिलाधिकारी से मुलाकात करके इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की और पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि दोषी कर्मचारियों को तत्काल कार्रवाई किये जाने का भरोसा जिलाधिकारी ने दिया है और उन्हें मकान भी पुन वापस दिया जाएगा उधर इस मामले को लेकर बिंदकी विधानसभा के विधायक जयकुमार जैकी ने भी शासन के मुख्य सचिव मनोज कुमार को पूरे मामले से अवगत करा दिया क्षेत्रीय विधायक जयकुमार जैकी की माने तो यह कार्य प्रशासन के द्वारा गलत किया गया है मुख्य सचिव ने भरोसा दिया है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल करवा के कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Now
विकलांग दलित के मकान को गिरवाने के मामले ने तूल पकड़ा BJP अध्यक्ष मुखलाल पाल मिले DM से MLA जयकुमार जैकी ने मुख्य सचिव से मिलकर शुरू कराई जांच,दोषी राजस्व कर्मी होंगे दण्डित गरीब विकलांग को मिलेगा नया आशियाना।
