फतेहपुर- डा. पूनम ग्राम विकास संस्थान फतेहपुर की ओर से ग्राम सभा मझिलगांव सि्थत कुंडेश्वर मंदिर धाम परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टरों ने 125 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी। द पीपुल्स हॉस्पिटल की डा. डा. विनय शुक्ला, डा. पुलकित पांडेय, मैनेजर मोहम्मद समी, स्टाफ निशू, पूजा, आदित्य, राजकुमार, रवि, संदीप रहे। टीम की देखरेख में परीक्षण हुआ। मरीजों की बीपी, सुगर, आक्सीजन लेवल, वजन आदि जांचें की गई। शिविर में मरीज घुटनों में दर्द के सर्वाधिक रहे। बुखार खांसी, जुकाम , बीपी, सुगर के मरीज पहुंचे। डॉक्टर ने बीपी के मरीजों को नमक कम खाने और एक्सरसाइज करने की सलाह दी। परीक्षण कर दवा भी दी। इस दौरान संस्था की ओर से डाक्टरों और उनकी टीम को बैंज लगाकर, प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था अध्यक्षा डा. पूनम सिंह ने बताया कि इस महीने दूसरा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। संस्था के सदस्यों का उत्साह वर्धन किया। अगस्त में खागा में कैंप लगया जाएगा। हर महीने इसी प्रकार से अलग-अलग गांव में कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा और निशुल्क परीक्षण कर दवा दी जाएगी। इस दौरान महेंद्र, रमन, मलखान आदि सदस्यों का सहयोग रहा।
Trending Now
125 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण डा. पूनम ग्राम विकास संस्थान की ओर से हुआ दूसरा परीक्षण। अगस्त में खागा में लगेगा तीसरा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
