फतेहपुर जिले के सिंचाई विभाग में एक अधिशासी अभियंता इन दिनों सुर्खियों में है दरअसल में मामला कुछ इस तरीके से है कि इस अधिशासी अभियंता ने अपने सरकारी आवास को लाखों रुपए खर्च करके बाकायदा दुरुस्त करवा दिया पुताई करवाकर टायल्स पत्थर लगवा दिया सरकार का लाखों रुपए बर्बाद करने के बाद शहर के एक वीआईपी इलाके में अपना खुद का आवास बना दिया अब साहब चर्चा में आ गए बताया जाता है कि दफ्तर भी नहीं जाते और पूरे तरीके से मनमानी करते हुए देर शाम तक कर्मचारियों को अपने ही घर से काम निपटाने के लिए बुलाते हैं जिससे कर्मचारियों में भी गहरी नाराजगी देखी जा रही है। जानकार सूत्रों का कहना है कि सरकारी गाड़ी का भी जमकर दुरुपयोग किया जाता है घरेलू काम करने वाली एक महिला को साहब की गाड़ी उसके गांव लेने व छोड़ने जाती है सिंचाई विभाग फतेहपुर जिले में हमेशा किसी ने किसी मामले को लेकर सुर्खियों में रहा है इस बार इस अभियंता ने जमकर सुर्खियां बटोरने का काम शुरू कर दिया है फिलहाल पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
Trending Now
फतेहपुर का सिचाई विभाग सुर्खियों में साहब ने लाखों रुपये सरकारी आवास में खर्च करवा रहने लगे किराये में,जलवा इतना कि सरकारी गाड़ी काम करने वाली महिला को घुमाती सड़को में …
