नरसिंह मौर्य असोथर, फतेहपुर
रविवार शाम करीब पांच बजे लगातार हो रही बारिश ने असोथर-थरियांव संपर्क मार्ग पर आमजन की मुसीबतें बढ़ा दीं। रामकिशोर सिंह इंटर कॉलेज बौडर के पास तेज बारिश और हवा के चलते एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे दोनों ओर से आवागमन बाधित हो गया।
मार्ग बंद होने के कारण राहगीर और स्थानीय लोग मजबूरी में चार से पांच किलोमीटर लंबा रास्ता तय कर बौडर और अन्दीपुर-घरवासीपुर जैसे सकरे संपर्क मार्गों से छोटे वाहनों से निकलने को विवश हैं।
इस दौरान पेड़ गिरने से बिजली की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे थरियांव फीडर से जुड़े सराय खालिस, टीकर, हैदरमऊ, सेमरा, घरवासीपुर, कोर्रा, मीसा समेत एक दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।
विद्युत उपखंड अधिकारी (जेई) जितेंद्र कुमार जाट ने बताया, तेज बारिश में पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए हैं। लाइनमैनों की टीम भेजी जा रही है, जल्द ही आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
वन दरोगा रामराज ने कहा कि घटना की सूचना मिल चुकी है। ठेकेदार को मौके पर भेजा जा रहा है, पेड़ कटवाने के बाद सड़क से मलबा हटाकर आवागमन जल्द बहाल कराया जाएगा।