फतेहपुर – गणेश चतुर्थी पूजा पंडाल में आकर मोरंग माफियाओं ने किया अभद्रता कमेटी के सदस्यों को कहा दस हजार रूपये लेकर ओवरलोड वाहनों को निकालने दो। डंप संचालकों के गुर्गों पर लगा आरोप। कमेटी संरक्षकों द्वारा स्थानीय पुलिस पर मिलीभगत का भी लगा आरोप गणेश स्थापना दिवस पर स्थानीय पुलिस ने पंडाल को एक फुट रास्ते से कम कराने का दिया था आदेश कमेटी के सदस्यों ने एक फुट पंडाल को किया कम। फिर डंप संचालकों के गुर्गों द्वारा गणेश स्थापना स्थल से ओवरलोड वाहनों का निकालना जारी कमेटी के सदस्यों सहित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी जताई नाराज़गी
ओवरलोड वाहनों के रोकने पर डंप संचालकों के गुर्गों के साथ कमेटी संचालकों की हुई नोंकझोंक ओवरलोड वाहनों के निकलने से नवनिर्मित असोथर मुख्य मार्ग की आरसीसी मार्ग और बनी नालियां टूटी, ग्रामीणों के चबूतरे भी दिए दरार कमेटी संरक्षकों ने रात्रि जागरण और कीर्तन की बात कहते हुए देर रात 1 बजे तक ओवरलोड वाहनों को रोकने की थी मांग
स्थानीय पुलिस के ऊपर डंप संचालकों से मिलकर चंद रुपए की बात कहते हुए कमेटी संरक्षकों को धमकाने का आरोप सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ डंप संचालकों और पुलिस का वीडियो हालांकि लेखक और समाचार पत्र वायरल वीडियो की नहीं करते पुष्टि कमेटी के सदस्यों ने कहा कि अगर स्थानीय पुलिस नहीं की कोई कार्रवाई तो कल जिलाधिकारी को देंगे ज्ञापन फिर भी नहीं माने तो करेंगे बड़ा आंदोलन असोथर नगर पंचायत का मामला।
Trending Now
अशोथर में मोरंग माफियाओं की दबंगई-ओवरलोड ट्रक रोकने पर पंडाल में की अभद्रता,पुलिस की भी सेटिंग।
27K views







