Aligarh: ताला व तालीम की नगरी अलीगढ़ के नोरंगाबाद इलाके में एक फेमस जलेबी की दुकान है। इस दुकान की जलेबी की मिठास ने न सिर्फ स्थानीय लोगों का दिल जीता है, बल्कि दूर-दराज़ से आने वाले ग्राहकों को भी अपना दीवाना बना दिया है. यहां करीब 60 सालों से यह दंपति जलेबी बनाने का काम कर रहे हैं। वहीं सबसे खास बात ये है कि यहां हर ग्राहक को ताजी और गरमा-गरम कुरकुरी जलेबी परोसी जाती है।
Trending Now
Aligarh- ताजी व कुरकुरी जलेबी के दीवाने है लोग, 60 साल से स्वाद है बरकार
