फतेहपुर जिले में दूसरों को नसीहत देने वाले भाजपा के नेता अब खुद अपनी ही इमेज खराब करने में लगे हुए दरअसल में मामला बिंदकी कोतवाली क्षेत्र का है बताया जाता है कि दीपावली के बाद भाजपा के एक दिग्गज नेता व तिवारी एंड गुप्ता के बीच में जुंआ खेलने को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि तिवारी एंड गुप्ता ने भाजपा नेता की लात जूते से जमकर पिटाई कर दी जिसका कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया अब यह वीडियो लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है पिटाई करने के बाद तिवारी एंड गुप्ता जहां दहशत में है वहीं भाजपा नेता घर में दुबके हुए हैं सूत्रों का कहना है कि मामला बहुत आगे ना बढ़े इसको लेकर के भाजपा नेता पहले तो मामले को दबाने में लगे थे लेकिन अब जब पूरा मामला जग जाहिर हो गया तो पुलिस से किसी ने किसी मामले में तिवारी एंड गुप्ता को फसाने के लिए भी ब्यूहरचना रची जा रही है लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले से इनकार कर दिया है बीजेपी के जिले के नेता भी पूरे मामले से अच्छे ढंग से समझ गए है लेकिन प्रकरण जुआं से जुड़ा होने की वजह से कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है फिलहाल पूरा मामला बिंदकी कस्बे से निकलकर अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Trending Now
BJP के दिग्गज नेता की तिवारी एन्ड गुप्ता ने कर दी लात जूता पिटाई, जुआं को खेलने में हुआ विवाद,अब पुलिस से झूठा मुकदमा की तैयारी पूरे इलाके में हो गई छीछालेदर-लोगो ने बनाया वीडियो —-







