
रिपोर्ट-जमाल अय्यूब कोटी
Fatehpur- जिले के धाता बीआरसी भवन में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एलएलएफ टीम के सदस्य एवं समस्त प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं नव चयनित एआरपी उपस्थित रहे।
बैठक में नवीन नामांकन, डिप्थीरिया टीकाकरण,टीबी मरीजों को निःशुल्क पौष्टिक पोटली दिए जाने,स्कूल रेडीनेश ,समय सारिणी, वार्षिक कैलेंडर आदि पर नव चयनित एआरपी, आशीष कुमार शुक्ल, इरफान अहमद सिद्दीकी,व निरपत सिंह द्वारा विस्तार रूप से चर्चा की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन के लक्ष्य प्राप्ति के साथ डीबीटी का कार्य पूरा करने जो पुस्तकें प्राप्त हो गई हैं। उनका वितरण हर हाल में कर दिया जाए। जिन बच्चों का डीबीटी के माध्यम से पिछले सत्र में पैसा नहीं पहुंचा। ऐसे बच्चों के अभिभावक का आधार कार्ड बदलकर यह सुनिश्चित करें कि इस बार उन बच्चों का पैसा हर हाल में पहुंच सके। शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने ड्रॉप बॉक्स पर अंकित छात्रों का निराकरण करने के संबंध में पूरी प्रक्रिया विस्तार रूप से समझाई। बैठक में इको क्लब का प्रशिक्षण के संबंध में भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर पुष्पेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, अवनीश कुमार सिंह,छोटू,अवनीश कुमार सिंह एलएलएफ टीम के मोहर सिंह व बीना सिंह, विद्यालयों के प्रधानाध्यापक बीआरसी के प्रमोद पांडे सुमन लता सतीश कुमार पांडे,वेद नारायण द्विवेदी,अजय भारती, कल्यान सिंह, धीरेंद्र रसूलपुरी आदि लोग मौजूद रहे।