यूपी के फतेहपुर जनपद में धान खरीद में करीब दो करोड़ का बड़ा घोटाला सामने आया है। किशुनपुर मंडी के दो सरकारी क्रय केंद्रो में केन्द्र प्रभारी ने 8540 कुंतल धान का गबन किया गया है। मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जांच में केंद्र प्रभारी दोषी पाए गए है जिस पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। किशुनपुर मंडी में धान खरीद एजेंसी विपणन शाखा द्वारा प्रथम व द्वितीय केन्द्र में खरीफ वर्ष 2024-25 में प्रथम केन्द्र से 25982 कुंतल व दूसरे केन्द्र से 11251 कुंतल धान खरीदा गया था। जिसका शत प्रतिशत शासन से किसानों का भुगतान हो चुका है लेकिन दो माह का समय बीत जाने के बाद केन्द्र प्रभारी प्रेम प्रकाश भारती द्वारा चावल मिलर को दो केंद्रो से 8540 कुंतल धान कम भेजा गया है जिसकी जांच कराई गई तो किशुनपुर केंद्र में मौके पर धान की एक बोरी भी नहीं मिली। इसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपये हैं। धान गबन के आरोपी केन्द्र प्रभारी प्रेम प्रकाश भारती के खिलाफ सरकारी धान गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिला खाद्य विपरण अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र प्रभारी प्रेम प्रकाश भारती ने दो केंद्रो से लगभग 36 हज़ार कुंतल धान की खरीद की थी। लेकिन पूरा धान संबंधित चावल मिलर को नहीं पहुँचाया गया। जिलाधिकारी के अनुमोदन पर मजिस्ट्रेट द्वारा टीम गठित कराकर जांच कराई गई तो मौके पर केन्द्र में धान नहीं मिला। कुल खरीद के सापेक्ष 8540 कुंतल धान का गबन किया गया। केन्द्र प्रभारी द्वारा कोई सूचना न देने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयीं है। जांच के आधार पर कानूनी व विभागीय कार्यवाई की जाएंगी।
Trending Now
Fatehpur- जिले में धान खरीद केन्द्र पर दो करोड़ का घोटाला, 8500 कुंतल सरकारी धान का गबन करने वाले केन्द्र प्रभारी पर दर्ज हुआ मुकदमा

8.8K views