रिपोर्ट-सुरेश पटेल
फतेहपुर-जिले के विकास खंड अमौली की ग्राम पंचायत दपसौरा मजरे गजझा डेरा गांव में बीती रात तूफान के चलते गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गयी।वही पर दो किसान घायल।
थाना क्षेत्र के गज्जा डेरा निवासी गुलाब पुत्र रामलाल किसान उम्र 30 वर्ष गांव के ही अन्य साथियों के साथ खेत में गेंहू की कटराई करने गया था।अचानक आकाशीय बिजली गिर गई जिससे गुलाब तथा ब्रजेंद्र पुत्र रामलाल एवं रामशंकर पुत्र रजवा आदि किसानों को चपेट में ले लिया किसान गुलाब की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।वही दो किसान बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल हमीरपुर भेजा गया।सूचना पर मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने घटना का निरीक्षण किया।मृतक के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल रहा। घायलों का उपचार चल रहा है।इलाकाई पुलिस आगे की कार्यवाही करने में जुटी।