फतेहपुर कपिला पशु आहार की बैठक में कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर केशव मिश्रा , प्रशांत सिंह व कामधेनु कैटिल फीड्स प्राइवेट लिमिटेड के फतेहपुर जिले के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर्स अमित , नरेंद्र पटेल, नंद किशोर, मानवेंद्र सिंह, अभिषेक, विवेक कुमार विकास उपस्थित थे। इस बैठक में जिले के लगभग 150 व्यापारियों ने भाग लिया। बैठक में कंपनी के वार्षिक सेल टारगेट से संबंधित चर्चा हुई व सभी डीलर्स को बीते वर्ष के सेल टारगेट को पूरा करने के लिए सम्मानित किया गया। कंपनी मैनेजर ने कपिला के “प्रीमियम” उत्पाद जैसे बफ प्रो व HPF की विस्तार से जानकारी दी व कपिला पशु आहार में पड़ने वाले प्राकृतिक कच्चे माल जैसे शुद्ध खली, अनाज , राइस ब्रान आयल और कैसे कपिला देश का एक मात्र ऐसा पशु आहार है जो 3 दशको से किसानो और पशु पालकों की पहली पसंद बना हुआ है की भी जानकारी दी गयी।
Trending Now
Fatehpur: कपिला पशु आहार की क्षेत्रीय वार्षिक बैठक में 150 व्यापारियों ने लिया भाग
