UP news- फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रात के अंधेरे में थाने के भीतर भारी हंगामा और अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थाने में आधा दर्जन से अधिक लोग किसी मामले की शिकायत लेकर पहुंचे थे। उसी दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और शिकायतकर्ताओं के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी लाठी-डंडों के साथ कुछ लोगों को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने थाने पहुंचे सभी लोगों पर शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए चालान कर दिया। इससे नाराज पीड़ितों ने थाने की पुलिस पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का गंभीर आरोप लगाया है।
वायरल वीडियो करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में रोष व्याप्त है। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।