फ़तेहपुर। जिले के गौतमबुद्ध पार्क में आज भागवान बुद्ध की प्रतीमा को नामन करते हुए झांकियों का आयोजन किया गया इसके साथ ही भारत पाक़िस्तान सीमा पर शाहीद हुए शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनकी शहादत को जाया न होने देने की बात भी कही गई उन्होंने गौतमबुद्ध के जन्म महोत्सव के मौक़े पर केंद्र की मोदी सरकार से अपील की कि पाक़िस्तान के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई हर वक़्त की जाए पाक़िस्तान आतंकवाद को लगातार बढ़ावा देता है और ऐसे में भारत निर्दोश लोगो की जान जाती है, कार्यक्रम का आयोजन अर्चना जी ब्लू ड्रीम्स समिति की तरफ से किया गया था, इस मौके पर अर्चना देवी, गया प्रसाद, सुनील कुमार, अभय अवस्थी, शिवदेवी, रूपरानी समेत तमाम लोग मौजूद रहे है।
