Fatehpur- खागा कोतवाली के तिलकापुर गांव निवासी शौखीलाल यादव व गांव के राधेलाल व छोट्टन एवम दोनों के लड़कों के साथ 20 मई को जमीनी विवाद में हुई थी मारपीट जिसमे बृद्ध शौखीलाल गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज के दौरान 22 मई की रात एक निजी अस्पताल में म्रत्यु हो गयी परिजन बृद्ध के लाश के साथ खागा कोतवाली पहुंच कर पोस्टमार्टम कराने की मांग व आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है।
