फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से नाबालिग किशोरी के अपहरण मामले में फरार चल रहे हैं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी डेढ़ महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था। पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाते हुए आरोपी को जेल भेजा गया है।
तलाश में जुटी थी पुलिस
चांदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी को बीते 15 मार्च को घर से गायब हो गई। परिजनों की खोजबीन के दौरान पता चला था कि गांव का ही रहने वाला शादीशुदा युवक ओम नारायण उसकी बेटी को बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था। इस मामले में किशोरी के पिता की शिकायत पर स्थानीय थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। उसके बाद से ही पुलिस आरोपी के सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
आरोपी को भेजा जेल
इस मामले में डेढ़ महीने से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे उपरोक्त आरोपी को शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी पर पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई गई है। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस कस्टडी में जेल भेज दिया गया।