रिपोर्ट-मोहम्मद फुजैल खान
Fatehpur: शहर के चौक रोड तकिया चांद शाह पनी स्थित एक बंद मकान से पुलिस ने एक शव बरामद किया है। दुर्गंध आने पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस और नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंच घर का ताला तोड़ा। घर के अन्दर स्टोर रूम में पुलिस को एक दुर्गंध युक्त शव पड़ा मिला। मौके पर भारी पुलिस बल जांच पड़ताल करने में जुटा हुआ है। मोहल्ले वाले बता रहे है कि पिछले कई दिनों से घर बंद पड़ा था। दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई है।